कोलंबो – श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कोच चंद्रिका हथुरूसिंघा ने कहा है

कि वह अभी कोच बने रहना चाहेंगे। श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में अच्छा नहीं रहा है और वह विश्व कप में 10 टीमों की प्रतियोगिता में छठे पायदान पर रही है।

श्रीलंका ने हालांकि विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड को हरा कर दिखाया था कि उसमें अभी भी क्षमताएं हैं।

माना जा रहा है कि श्रीलंका के खेल मंत्री हारिन फर्नांडो हथुरूसिंघा के प्रदर्शन से खुश नहीं है और उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा जाएगा। हथुरूसिंघा ने हालांकि यहां पहुंचने के बाद कहा कि उन्हें टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह करार के मुताबिक टीम का कोच बने रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘अभी 16 महीने का मेरा कार्यकाल बचा हुआ है।

मुझे उम्मीद है कि मैं अपने करार तक कोच बना रहूंगा।

उनसे जब पूछा गया कि वह टीम की खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेंगे तो उन्होंने कहा कि पूरे टीम प्रबंधन को जिम्मेदारी साझा करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जो हुआ उसके लिए हम सभी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। हमें इससे सीख कर आगे बढ़ना चाहिए। मुझे लगता है मैंने अपनी क्षमता के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।’ श्रीलंका ने विश्प कप में तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा।

Previous articleकलेक्टर पहुंचे बच्चों को पढ़ाने ओल्ड कैम्पियन
Next articleसेमीफाइनल से पहले के संकेत अच्छे नहीं : पोंटिंग