भोपाल jet airways

भोपाल से दिल्ली के लिए एटीआर की जगह जेट विमान की सेवाएं

जेट एयरवेज 6 जनवरी से दिल्ली जाने वाली सुबह और शाम की उड़ान को एटीआर विमान के स्थान पर अब बोइंग विमान से सेवाएं देगा।

इस नई सेवा से दोनों फ्लाइट में भोपाल से 100-100 सीटें यात्रियों को अतिरिक्त मिलेंगी। इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद यात्री विमान किराए में 20 से 30% तक की कमी आएगी।

उल्लेखनीय है कि जेट एयरवेज अभी इन दोनों फ्लाइट के लिए 68 सीटर विमान संचालित कर रहा था। 6 जनवरी से 168 यात्रियों अब सुविधा मिल सकेगी।

Previous articleअब ट्रेनों में लगेंगे इनफ्रारेड नाइट विजन कैमरे फॉग सेफ डिवाइस फेल होने के बाद रेलवे ने लिया निर्णय
Next articleबेंजामिन नेतन्याहू,पीएम नरेंद्र मोदी को देंगे ये खास तोहफा गल-मोबाइल जीप देंगे तोहफे में