वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ो
वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ो ने याद दिलाया आज से 44 साल पहले का इतिहास

Sports News – वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ो ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को नॉर्थ साउंड में खेले जा रहें

पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की पहली पारी को मात्र 43 रनों पर समेट दिया।

बता दे की वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था।

जिसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ो ने मैदान में आग लगा दी।

वेस्टइंडीज की और से केमार रोच ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8 रनों पर 5 विकेट लिए।

वहीं मिगुएल कमिंस ने 11 रनों पर 3 और जेसन होल्डर ने 10 रनों पर 2 विकेट लिए।

बांग्लादेश की ओर से सिर्फ लिटन दास ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। उन्होंने 53 गेंद में 2 चौके लगाए।

बताते चले की 44 साल बाद पहली बार कोई टीम 20 ओवर के अंदर ऑल आउट हुई।

इससे पहले 1974 में भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 17 ओवर में 42 रन बना पाई थी।

एक पारी में सबसे कम रन के मामले में बांग्लादेश का यह न्यूनतम स्कोर है।

इससे पहले 2007 में उसकी पूरी टीम श्रीलंका के खिलाफ 62 रन पर पवेलियन लौट गई थी।

टेस्ट में सबसे कम रन का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रन बनाने वाली टीम न्यूजीलैंड हैं।

ये शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।

बता दे की 28 मार्च 1955 को ऑकलैंड टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को इंग्लैंड के

गेंदबाज़ो ने मात्र 26 रनों पर समेट दी थी। न्यूजीलैंड की टीम ये मैच पारी और 20 रनों से हार गई थी।

Previous articleमंदसौर दुष्कर्म के बाद निकाला कैंडल मार्च
Next articleराजधानी भोपाल में बारिश का दौर जारी, 4 घंटे में 3 इंच बारिश