कोरोना वैक्सीन
16 जनवरी से होगा कोरोना वैक्सीन का वितरण

प्रधानमंत्री मोदी ने ने आज प्रवासी दिवस के कार्यक्रम स्थल से सम्बोधित कर कहा की भारत इंसानियत

को बचाने के लिए अब तैयार हो चुका है। भारत के कुशल वैज्ञानिको द्वारा एक नहीं दो कोरोना

वैक्सीन तैयार की गई जिसका वितरण 16 जनवरी से शुरू होने वाला है जैसा कि पहले बताया गया था

की प्रथम श्रेणी में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगवाया जाएगा। अभी 3 करोड़ लोगों को इस चरण

में शामिल किया गया है जिसमें स्वास्थ्य कर्मी है।

Also Read राहुल गांधी ने कसा बीजेपी पर तंज, विकास का उड़ाया मज़ाक़

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी हाल ही में ख़बर दी कि जल्द ही ये वितरण शुरू कर दिया जाएगा सभी

आलाअधिकारियों कलेक्टरो कमिश्नरों को पुख़्ता तैयारी रखने के लिए कहा गया है।

अभी मिली एक और सूचना से पता चला है

की सीरम इन्स्टिटूट से डिस्पेच होने वाली वैक्सीन 48 घंटे बाद डिस्पैच होने वाली है।

परंतु यह 16 जनवरी तक सभी केंद्रो में उपलब्ध हो जाएगी।

Previous articleपश्चिमी विक्षोभ का भारत पर असर, मकरसंक्रांति रहेगी ठंडी
Next articleभारतीय मूल के सुंदर पिचई का प्रेरणादायी जीवन, कैसे पहुँचे सुंदर पिचई गूगल सीईओ के पद पर