Hillary Clinton 2020

वॉशिंगटन – अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वह 2020 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल नहीं होंगी हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह ‘कहीं नहीं जा रही हैं।

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला ने एक साक्षात्कार के दौरान अन्य चुनाव प्रचार की संभावना से इनकार किया।

अमेरिका में 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार झेलने वाली क्लिंटन मे कहा, मैं जिन बातों में यकीन करती हूं उनपर काम करना एवं बोलना और उनके समर्थन में खड़ा होना जारी रखूंगी। उन्होंने कहा, हमारे देश में क्या कुछ दांव पर लगा है, जिस तरह की चीजें फिलहाल हो रही हैं वह मुझे बहुत परेशान कर रही हैं।

क्लिंटन ने कहा कि उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की चाह रखने वाले कई दावेदारों से बात की है और उनसे कहा है, किसी भी चीज को कम आकने की गलती न करें भले ही हमारे पास ट्रंप प्रशासन द्वारा तोड़े गए वादों एवं वास्तविक समस्याओं की सूची बहुत लंबी है।

Previous articleदिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस थाम सकती हैं आप का दमन
Next articleट्रंप की घोषित इमरजेंसी को नामंजूर करने की तैयारी में अमेरिकी संसद