अनिल धीरूभाई अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट ने विषय-वस्तु विकसित करने और तीन नए प्रोजेक्टों पर काम करने के लिए जेपी फिल्म्स के साथ साझेदारी की है।

इन प्रोजेक्टों में दो फीचर फिल्में और एक वेब-श्रृंखला शामिल है। जे.पी. दत्ता की बेटी निधि दत्ता इन प्रोजेक्टों की अगुवाई करेंगी।

एक ऐतिहासिक फारसी महाकाव्य पर आधारित फिल्म का निर्देशन जे.पी. दत्ता करेंगे, जबकि दूसरी फिल्म कश्मीर में तैनात एक भारतीय सैन्य अधिकारी की बायोपिक होगी।

रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिवाशीष सरकार ने एक बयान में कहा, “दर्शकों के बीच बेहतरीन कंटेंट पहुंचाने को लेकर रिलायंस एंटरटेनमेंट ने जेपी फिल्म्स के साथ एक कॉमन विजन शेयर किया। सभी तीनों प्रोजेक्ट समुचित संबंधित शैलियों से जुड़े होंगे।”

युद्ध की पृष्ठभूमि वाली देशभक्तिपूर्ण फिल्में बनाने के लिए चर्चित जे.पी. दत्ता ने कहा, “मां लक्ष्मी और मां सरस्वती के आशीर्वाद से जेपी फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट मिलकर साथ में सिनेमा जगत में यह यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, जिसके लिए हम बेहद प्रसन्न हैं।”

Previous articleZomato का ड्रोन से खाना आपूर्ति परीक्षण सफल
Next articleKamal Nath: बेटियों के प्रति मानसिकता बदलने सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग हो