नई ‎दिल्ली – खाद्य पदार्थों की डिलिवरी करने वाली प्रमुख कंपनी जोमैटो ने ड्रोन के जरिए खाने की आपूर्ति करने सफल परीक्षण किया है।

कंपनी ने देश में ड्रोन से खाने की डिलिवरी (आपूर्ति) करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पिछले साल दिसंबर में लखनऊ की स्टार्टअप कंपनी टेक ईगल इनोवेशन का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। जोमैटो ने कहा कि एक हाइब्रिड ड्रोन का उपयोग करके यह परीक्षण किया गया था। यह पांच किलोमीटर की दूरी को करीब 10 मिनट में तय करने में सक्षम है। जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपेंदर गोयल ने कहा ‎कि खाने की आपूर्ति के समय को 30.5 मिनट से घटाकर 15 मिनट करने का सिर्फ एक ही रास्ता हवाई मार्ग है। सडक़ों के माध्यम से तेज आपूर्ति करना संभंव नहीं है।

Previous articleबैलेट पेपर से दोबारा लोकसभा चुनाव कराने के तहत सुप्रीम कोर्ट में याचिका
Next articleAnil Ambani Reliance एंटरटेनमेंट व जेपी फिल्म्स ने 3 प्रोजेक्टों के लिए की साझेदारी