Bhopal Academy

भोपाल रहा पहले स्थान पर, इन्दौर रहा दूसरे स्थान पर, खंडवा को मिला तीसरा स्थान

इन्दौर ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर एवं चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 32वीं राज्य ताइक्वांडो स्पर्धा में भोपाल एकेडमी के खिलाडिय़ों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक अंक के साथ चैंपियनशिप अपने नाम की। वहीं दूसरे स्थान पर इंदौर जिला व तीसरे स्थान पर खंडवा जिला रहा।

स्पर्धा में इंदौर के खिलाड़‍ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया।

पुरस्कार वितरण पद्मश्री व सुप्रसिद्ध हिंदी कमेंटेटर सुशील दोशी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर विश्वामित्र अवार्ड प्राप्त वीरेंद्र पंवार व एनआईएस कोच नरेश भावसार उपस्थित थे। संचालन जितेंद्र असाटी ने किया तथा आभार मिथिलेश कैमरे ने माना।

Previous articleइन्दौर टेबल टेनिस चेम्पियनशिप मे – खुशी, अनुरूप, भव्या, अंश को खिताबी सफलता
Next articleकमलनाथ बोले – चुनाव लडूंगा या नहीं, लेकिन हो सकता हैं लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो