Survey - Bhopal
भोपाल ने पाया पहला स्थान, दिल्ली सबसे पीछे

Bhopal – भोपाल देश के 14 शहरों में वाहनों से कम कार्बन का उत्सर्जन कर स्वच्छ परिवहन वाले शहरों में पहले स्थान मिला।

जबकि देश की राजधानी दिल्ली को 14 वा स्थान मिला। दिल्ली में परिवहन के कारण सबसे ज्यादा प्रदूषण हैं। शुक्रवार को कोलकाता से जारी की गई अर्बन कम्मयुट रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल शहर को पहला स्थान मिला हैं। बता दे की इस रिपोर्ट में भोपाल में अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, जयपुर, लखनऊ, कोच्चि, भोपाल, विजयवाड़ा और चंडीगढ़ जैसे शहरों के नाम शामिल हैं।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भोपाल में सभी तरह की ट्रैवल ट्रिप में 47 फीसदी यानी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी साइकिलिंग और वॉकिंग की हैं।

साथ ही बताया गया की वाहनों से निकलने वाले पर्टिकुलेट मैटर, नाइट्रोजन ऑक्साइड और हीट ट्रैपिंग कार्बन डाईआॅक्साइड पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

सीएसई की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉय चौधरी ने कहा कि स्वच्छ परिवहन और कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए शहरों को नीति बनाने की जरूरत है। पर्यावरण साफ रखने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ साइकिल और पैदल चलने को बढ़ावा देना चाहिए। निजी वाहनों से निकल रहीं ग्रीनहाउस गैसों से प्रदूषण फैल रहा है। लोगों को यह समझना चाहिए।’

परिवहन के दौरान कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले शहर

शहर रैंकिंग

भोपाल 1

विजयवाड़ा 2

चंडीगढ 3

लखनऊ 4

कोधाी 5

जयपुर 6

कोलकाता 7

अहमदाबाद 8

पुणे 9

मुंबई 10

हैदराबाद 11

बेंगलुरू 12

चेन्नई 13

दिल्ली 14

 

Previous articleफ़िल्म धड़क के बाद एक बार फिर दिल जीतने में रहीं सफल – जाह्नवी कपूर
Next articleशत्रुघ्न सिन्हा ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का किया बचाव