faheem ashraf - Cricket News
पांच मैचों की सीरीज़ में पकिस्तान ने बनाई 3 - 0 बढ़त

Cricket News – पकिस्तान और जिम्‍बाब्‍वे के बीच खेला गया वनडे सीरीज का तीसरा मैच जिम्‍बाब्‍वे के लिए कुछ खास नहीं रहा। पकिस्तान ने इस तीरसे मैच को 9 विकट से अपने नाम किया।

और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली। इस से पहले जिम्‍बाब्‍वे ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। लेकिन पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ फहीम अशरफ ने जिम्‍बाब्‍वे की कमर पूरी तरह तोड़ दी। फहीम अशरफ ने 22 रन देकर पांच विकेट लिए और मेजबान जिम्‍बाब्‍वे को महज 67 रन पर ढेर कर दिया।

जहा एक तरफ फहीम अशरफ ने शानदार गेंदबाज़ी की, वहीं दूसरी तरफ फखर जमां ने 24 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 43 रन की बेहतरीन पारी खेली।

और मैच को महज़ 9.5 ओवरों में ख़त्म कर पकिस्तान को एक तरफा जीत दिलाई। पाकिस्तान के खिलाफ यह जिम्‍बाब्वे का अब तक का सबसे कम स्कोर है. साथ ही क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब में हुए 78 वनडे मैचों में भी यह न्यूनतम स्कोर है। फहीम अशरफ के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 

Previous articleसोशल मीडिया पर बयानबाजी करते हैं कमलनाथ, अभी हैं बुजुर्ग – नरोत्तम मिश्रा
Next articleकमजोरी के कारण रतलाम मंडल में गुड्स ट्रेन के लोको पायलट की मौत