Digvijay Singh statement
Digvijay Singh statement

“Digvijay Singh statement” एक विवादित बयान में दिग्विजय सिंह ने कहा कि अंग्रेज अपने बच्चों को पीछे छोड़ गए थे. वे पहले श्वेत लोगों के विरुद्ध लड़ते थे, अब वे डाकुओं के विरुद्ध लड़ते हैं।. दरअसल, दिग्विजी सिंह गुना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे, जहां दिग्विजी सिंह ने मोहम्मद अली जिन्ना को ‘सर’ कहकर संबोधित किया. उन्होंने सावलकर पर भी बयान दिया.

मंच पर बयान देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भगत सिंह और अशफाकउल्ला एक साथ फांसी पर चढ़ गए थे. हालाँकि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कभी कोई भेदभाव नहीं किया गया, लेकिन अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो को एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। अंग्रेजों ने हिंदू और मुसलमानों के बीच फूट डाल दी। मुस्लिम लीग, जमात-ए-इस्लामी और हिंदू महासभा का गठन हुआ और वे एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि जमात उलेमा ने एक आंदोलन शुरू किया जिसने मदनी साहब को जेल में डाल दिया। सावरकर साहब उस समय जेल में थे। दिग्विज सिंह ने कहा कि सावरकर ने ब्रिटेन की ओर से माफी मांगी थी लेकिन मदनी ने नहीं।

Previous articleअब नहीं गूंजेगी “बहनों और भाइयों…” की दिलकश आवाज, नहीं रहे अमीन सयानी
Next articleDolly Sohi: सेहत के बारे में पोस्ट कर फैंस को किया चिंतित