Emergency declared in Japan due to covid-19
Emergency declared in Japan due to covid-19

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोविड-19 महामारी पर लगाम लगाने के लिए टोक्यो, ओसाका और पांच अन्य परफेक्च रों में मंगलवार को आपातकाल घोषित कर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घोषणा बुधवार को प्रभावी होगी।

आपातकाल के दायरे में राजधानी टोक्यो और अन्य प्रमुख परफेक्च र होंगे, जिसमें कनागावा, सैतामा, चिबा, ओसाका, ह्योगो और फुकुओका शामिल होंगे।

इस घोषणा से परफेक्च र के गवर्नरों को वायरस का प्रसार रोकने के लिए कदम उठाने का अधिक अधिकार मिल जाएगा।

आपातकाल की यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब जापान में कोररोनावायरस मामलों की संख्या 3,906 हो गई है, और अबतक 92 मौतें हो चुकी हैं।

Previous articleभोपाल में कोरोना संक्रमण के 12 नए केस सामने आए
Next articleगरीब एवं जरूरतमंदों के लिए ITC ने 1 लाख 65 हजार रुपये