Federer & Novak Djokovic

लंदन – स्विटजरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर रविवार से यहां शुरू हो रहे एटीपी फाइनल्स टेनिस में खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे। फेडरर को इस दौरान विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से कड़ी टक्कर मिलेगी। इन दोनों खिलाडिय़ों ने कुल मिलकर 34 खिताब जीते हैं हालांकि राफेल नडाल और युआन मार्टिन डेल पोत्रो के चोटिल होने के कारण हटने से इस टूर्नामेंट की चमक कुछ फीकी हुई है। वहीं चोट के बाद वापसी की कोशिशों में जुटे पूर्व चैंपियन एंडी मरे और गत चैंपियन ग्रिगोर दिमित्रोव भी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।

सत्र में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले आठ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं। खिलाडिय़ों को चार-चार खिलाडिय़ों के दो ग्रुपों में बांटा जाता है और राउंड रोबिन के बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाले दो खिलाडिय़ों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिलेगा। फेडरर को केविन एंडरसन, डोमीनिक थिएम और केई निशिकोरी के साथ एक ग्रुप में रखा गया है जबकि जोकोविच को एलेक्जेंडर ज्वेरेव, मारिन सिलिच और जान इसनर के साथ रखा गया है।

Previous articleजेट एयरवेज ने दी बड़ी खुशखबरी, 900 रु में कर पाएंगे हवाई सफर 
Next articleसैफ ने लॉंच किया एथनिक फैशन ब्रांड हाउस ऑफ पटौदी