Vande Mataram- Saluja


भोपाल – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वंदे मातरम् को नये स्वरूप में प्रारंभ करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है और उस निर्णय के अनुसार महीने की पहली तारीख वंदे मातरम का गायन पुलिस बैंड धुन के साथ शौर्य स्मारक से प्रारंभ होकर वल्लभ भवन तक मार्च करते हुए गाया जायेगा।


सलूजा ने कहा कि वंदे मातरम् पर राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय के बावजूद हार से बौखलाये शिवराजसिंह चौहान द्वारा आगामी सात जनवरी को भाजपा विधायकों को साथ वंदे मातरम् का गायन अपनी नयी पदस्थापना के लिये किया जा रहा है। शिवराजसिंह यह भी बतायें कि पिछले 13 वर्षों में कितनी बार वे इस वंदे मातरम् गायन में उपस्थित हुये।

आजादी के आंदोलन में कितनी बार उनकी पार्टी के लोग इस राष्ट्रगीत को गाकर उसमें सम्मिलित हुये।


नरेन्द्र सलूजा ने शिवराजसिंह चौहान और भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे वंदे मातरम् पर राजनीति बंद करें और यदि उन्हें वंदे मातरम् से इतना ही प्रेम है तो राज्य सरकार द्वारा लिये गये इस ऐतिहासिक निर्णय के नये स्वरूप वाले गायन कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना चाहिए।

Previous articleजेटली ने मुझे गाली दी, केंद्र में सरकार बनी तो राफेल डील की कराएंगे जांच – राहुल
Next articleक्या ऋषि कपूर भी करवा रहे कैंसर का इलाज