International News – सीरिया के स्वीदा शहर में बुधवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए सिलसिलेवार आत्मघाती धमाकों में अब तक 220 से ज़्यदा लोगों के मरने की खबर हैं।

मरने वालों में अधिकांश आम नागरिक हैं। ऐसा ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक का कहना हैं। ये धमाके सात गांवों को निशाना बनाकर किए गए। इनमें से तीन पर आतंकियों ने कब्जा कर लिया। बताया जा रहा हैं की बीते कुछ महीनों में हुए आतंकी हमलों में ये हमला सबसे बड़ा आतंकी हमला हैं।

इजरायल ने गिराया सीरियाई विमान

इजरायल की सेना ने अपने हवाई क्षेत्र में आए एक सीरियाई विमान को मार गिराने का दावा किया है। लेकिन सीरिया का कहना है कि यह विमान आतंकियों पर हमला कर रहा था। सीरियाई सरकार ने इजरायल के इस कदम पर नाराजगी जताई है। सीरिया पहले भी इजरायल पर आइएस का साथ देने का आरोप लगाता रहा है।

 

Previous articleअब मुझ को देखते ही भाजपा के नेता दो कदम हो जाते हैं पीछे – राहुल
Next articleपटना में साइकिल रैली के दौरान गिरे तेज प्रताप यादव