mumbee indiyans ne chennai ke saamane
mumbee indiyans ne chennai ke saamane 150 ran ka lakshy rakha

IPL FINAL 2019 – चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के खिताबी मुकाबले में किरोन पोलार्ड 41 runs, 25 ball’s, 3 चौके और 3 छक्के की साहसिक पारी की बदौलत चेन्नई के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा ।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। पोलार्ड के अलावा मुंबई की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं, चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने सबसे अधिक 3, ताहिर और शार्दुल ने 2-2 विकेट हासिल किए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। मगर 4.5 ओवर में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मुंबई को क्विंटन डिकॉक (29) के रूप में पहला झटका दिया।

शार्दुल ने उन्हें विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।

पहले विकेट के लिए रोहित और डिकॉक के बीच 45 रन क साझेदारी हुई। इसके तुरंत बाद यानी 5.2 ओवर में दीपक चाहर ने चेन्नई को बड़ी सफलता दिलाई। चाहर ने कप्तान रोहित शर्मा (15) को धोनी के हाथों कैच आउट कराते हुए मुंबई को दूसरा झटका दिया।

इसके बाद 11.2 ओवर में इमरान ताहिर ने मुंबई को सूर्यकुमार यादव (15) के रूप में तीसरा झटका दिया। इसके कुछ ही देर बाद 12.3 ओवर में शार्दुर ठाकुर ने क्रुणाल पांड्या (7) को खुद की गेंद पर कैच लेते हुए उन्हें पवेलियन भेजा। 14.4 ओवर में इमरान ताहिर ने इशान किशन (23) के रूप में मुंबई का पांचवां विकेट चटकाया।

ताहिर ने उन्हें रैना के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। इस विकेट के साथ ही ताहिर ने दिल्ली के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (25 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है। ताहिर ने इशान किशन को आउट कर IPL के 12वें सीजन में अपना 26वां विकेट पूरा किया। इसके साथ ही वह पर्पल कैप होल्डर हो गए हैं।

इसके बाद 19वें ओवर में मुंबई के दो विकेट गिरे।

दीपक चाहर ने ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या (16) को एलबीडब्ल्यू आउट किया, जबकि चौथी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए युवा खिलाड़ी राहुल चाहर (0) को डु प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।
इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वही, मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए जयंत यादव की जगह मिचेल मैक्लेनघन को शामिल किया।

Previous articleमोदी और शाह पर अब जनता का विश्वास नहीं रहा – कांग्रेस
Next articleIPL का खिताब Mumbai Indians को अंतिम गेंद पर हार गया Chennai