Jadeja became the first player to score 2000 runs
Jadeja became the first player to score 2000 runs and 110 wickets in IPL

चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा IPL में 2000 रन बनाने वाले और 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 35 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और पांच चौके मारे थे।

इसके अलावा जडेजा लीग में 2000 रन बनाने वाले और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे क्रिकेटर हैं। इस मामले में वो शेन वाटसन(Shane Watson), केरन पोलार्ड,(Karen Pollard) जैक्स कैलिस (Jacques Kallis)की सूची में शामिल हो गए हैं। जडेजा ने एक बयान में कहा, IPL इतिहास में यह दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाला पहला क्रिकेटर बनने की मुझे खुशी है। यह मुझे और ज्यादा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।

मुझे उम्मीद है कि मेरा परिवार और क्रिकेट को पसंद करने वाले दर्शकों को मेरे ऊपर गर्व होगा। 31 साल के जडेजा ने IPL में अभी तक कुल 176 मैच खेले हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने 106, गुजरात लायंस के साथ 27, कोच्चि टस्कर्स के साथ 14 और राजस्थान रॉयल्स के साथ 27 मैच खेले हैं।

Previous articleसरकार की तरफ से 2 करोड़ तक के कर्ज पर अब ब्याज पर ब्याज से राहत
Next articleIPL- 13 2020,मे मुंबई और हैदराबाद का आज होगा आमना सामना