MP Breaking News
M.P Board

“M.P. Board” मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (M.P. Board) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ने 12वीं के रसायनशास्त्र (Chemistry) में छात्रों को 2 अंक बोनस देने का फैसला किया है। वहीं 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में भी छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे।

यह फैसला मूल्यांकनकर्ताओं की कमेटी द्वारा रिपोर्ट किए गए प्रश्नों में गलतियों के आधार पर लिया गया है। 12वीं के रसायनशास्त्र (केमिस्ट्री) के दो प्रश्नों में गलती मिली है, जबकि 10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय में अनुवाद की त्रुटि के कारण प्रश्न का अर्थ बदल गया है।

इसके अलावा, 12वीं कक्षा के गणित में चार प्रश्नों के उत्तर में गलती होने पर भी विद्यार्थियों द्वारा अन्य विधि से सही हल किए जाने पर भी अंक प्रदान किए जाएंगे।

बोर्ड ने अब इन पेपरों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को त्रुटि सुधार कर कॉपी जांचने के निर्देश दिए हैं।

Previous articleयूपी बोर्ड कॉपी की रखवाली में शिक्षक की हत्या! क्या हुआ मुजफ्फरनगर में
Next articleएल्विश यादव ने सांप के जहर का ऑर्डर दिया! BIGG BOSS विजेता 14 दिन की हिरासत में