Rain - M.P News
मौसम विभाग का अनुमान, अगले दो दिन हो सकती हैं बारिश

M.P News – पिछले 10 दिनों से राजधानी भोपाल में बारिश नहीं हुई। हालांकि मंगलवार को शहर में सुबह से ही बादल छाए रहें।

जिसके बाद शहर में कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। इन इलाको में एमपी नगरी, टीटी नगर, रोशनपुरा, जवाहर चौक, कोटरा, नेहरू नगर, माता मंदिर, तुलसी नगर, एयरपोर्ट से करोंद तक, मिनाल रेसीडेंसी, साकेत नगर, शक्ति नगर, होशंगाबाद रोड, शाहजहांनाबाद, जहांगीराबाद शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम का असर मंगलवार शाम से दिखने लगा है। जिसका असर सीधी और सतना में हुआ। सीधी और सतना में तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग ने सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, छतरपुर, पन्ना एवं टीकमगढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं भोपाल में मौसम विभाग ने रात को रूक-रूककर तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी एवं उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बन गया।

हवा के ऊपरी हिस्से में 7.6 किमी की ऊंचाई तक चक्रवाती हवा का घेरा भी बन चुका है। अगले कुछ घंटों में यह और स्ट्रांग होगा। संभावना है कि एक बार फिर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। उधर बारिश ना होने के कारण बड़े तालाब का जल स्तर एक बार फिर कम होने लगा हैं। बड़े तालाब का लेवल 1658.00 से घटकर 1657.95 फीट पर पहुंच गया है।

 

Previous articleकई विवादों के बाद भी फैसला करुणानिधि के हक़ में
Next articleशपथ से इमरान खान पर छाए संकट के बादल