Mayawati -Pulwama

नई दिल्ली – बसपा प्रमुख मायावती ने आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को पहले ही खुली छूट दी होती, तो पठानकोट, उरी और पुलवामा जैसी आतंकी घटनाएं नहीं होंती। मायावती ने ट्वीट कर कहा, जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाबाजों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान।

काश हमारी सेना को फ्री हैंड भाजपा की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, अपनी वायुसेना और सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं। बहुत बधाई।’गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर पाकिस्तानी हिस्से में कई आतंकी शिविरों पर बमबारी की।

मोदी सरकार से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद द्वारा किए गए आत्मघाती हमले के ठीक 12 दिन बाद की गई है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

Previous articleक्या विक्की कौशल करेंगे राकेश शर्मा की बायोपिक?
Next articleआंतकी संगठन का मुख्य ठिकाना था बालाकोट- एयरस्ट्राइक कर किया पूरी तरह तबाह