BJP - MJ Akbar
एम जे अकबर भारत “सभी प्रधानमंत्रियों” से बातचीत के लिए तैयार

MJ Akbar – मापुसा में ‘21वीं सदी के लिए भारत की विदेश नीति’ पर बातचीत के दौरान विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने कहां की देश के प्रधानमंत्री आतंकवाद के सामने नहीं झुकेंगे।

भारत “सभी प्रधानमंत्रियों” से बातचीत के लिए तैयार हैं। लेकिन आतंकवाद के सामने नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत शांति के माहौल में ही संभव हैं।

विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने बातचीत के दौरान कहां की पाकिस्तान को अपने ‘महान दोस्त’ चीन से सीखना चाहिए कि उसके और भारत के बीच तमाम मतभेदों के बावजूद इतने सालों में ‘‘दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चली। साथ ही उन्होंने आतंकवाद के संबंध में भी बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि लोग आतंकवाद के खतरे को कैसे भुला सकते हैं और खासकर वे लोग जो 9/11 के समय अमेरिका में रह रहे थे।

 

Previous articleलालकिले से झंडे के नीचे खड़े होकर कहा भारत सोता हुआ हाथी था मैंने उसे जगाया – राहुल गांधी
Next articleआलिया ने तोड़ी चुप्पी, बोली रणवीर के साथ रिश्ता हैं कुबूल