9 करोड़ रुपए के घोटाले की कलई खुली- बीआरटीएस कॉरीडोर
9 करोड़ रुपए के घोटाले की कलई खुली- बीआरटीएस कॉरीडोर

भोपाल -मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद से बैरागढ़ तक के 24 किलोमीटर लंबे बस रैपिड ट्रांजैक्शन सिस्टम बीआरटीएस के डेडीकेटेड कॉरिडोर में 9 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों की सुधारने का काम हुआ था|

किंतु काम के नाम पर गड्ढों में मिट्टी भरकर कागजों में 9 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए।

पहली बारिश में ही इसकी कलई खुल गई। बीआरटीएस के कॉरीडोर में इस समय बड़े-बड़े गड्ढे हैं। रोजाना इन्हीं सड़कों से जब बसें गुजरती हैं। बड़े-बड़े गड्ढे के कारण यात्रियों को हिचकोले खाते हुए यात्रा करनी पड़ती है।

उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल 2018 को भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने 9 करोड़ रुपए की लागत से बीआरटीएस कॉरिडोर के लिए भूमि पूजन किया था। इस रोड पर 9 करोड़ों रुपए पिछले साल ही खर्च हुए हैं। 9 करोड़ रुपए के इस फर्जीवाड़े की कलई इस बारिश ने खोल दी है, उल्लेखनीय है कि इस मामले में सरकार क्या कार्रवाई करती है।

Previous article1912 डायल करें और विद्युत संबंधी शिकायतें दर्ज करने हेतु विकल्प चुनें
Next articleजम्मू कश्मीर के खतरनाक कैदी दूसरे राज्य में ट्रांसफर