MP Election 2023
MP Election 2023: Voting on November 17 from 7 AM to 6 PM

MP Election 2023 Date and Timing मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों के कुछ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा।
मॉकपोल की प्रक्रिया सुबह 5:30 बजे से शुरू होगी।
विस्तृत जानकारी:

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है।

प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। लेकिन बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों के कुछ

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।

यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में होगी। यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5:30 बजे मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है,

तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किये जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा।

इन जिलों के कुछ विधानसभा सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान

बालाघाट जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 108-बैहर (अ.ज.जा.), 109-लांजी और 110 -परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्र, मंडला जिले के 105-बिछिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के-47 मतदान केंद्रों पर, 107-मंडला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 8 मतदान केंद्रों तथा डिण्डोरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-104 डिण्डोरी के 40 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी।

इन मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान का मौका मिलेगा। दोपहर 3 बजे के बाद किसी भी मतदाता को मतदान करने की अनुमति नहीं होगी।

Previous articleराजस्थान के डिडीवाना जिले में नकली ईडी अधिकारियों ने ज्वैलर को लूट लिया
Next articleकमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना, कहा- हर बात का श्रेय लेते हैं, चुनाव के बाद हिसाब दूंगा