Nalini Chidambaram

नई दिल्ली – कलकत्ता हाई कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को सारदा चिटफंड मामले में गिरफ्तारी से 6 हफ्ते की अंतरिम सुरक्षा दे दी। डिविजन बेंच ने उन्हें जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।

कोर्ट ने सीबीआई और चिदंबर से इसी अवधि में अपने-अपने पक्ष पर हलफनामा देने को कहा है।

चिदंबरम की तरफ से उपस्थित हुए वकील प्रदीप घोष ने कोर्ट में कहा कि 11 जनवरी को फाइल की गई चार्जशीट में उन्हें आरोपी बनाया गया है लेकिन 2016 की चार्जशीट में ऐसा नहीं था। सीबीआई ने दावा किया है कि सारदा चिटफंड द्वारा अवैध रूप से इकट्ठे किए गए धन में से 1.3 करोड़ रुपये नलिनी चिदंबरम को दिए गए। चिदंबरम के वकील ने कहा कि उन्हें मनोरंजना सिंह की कानूनी सलाहकार होने की वजह से यह पैसा दिया गया था। मनोरंजना पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की पत्नी हैं जो अब साथ में नहीं रहते हैं।

Previous articleभाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी- गठबंधन पर सहमति
Next articleबॉलीवुड की अभिनेत्री सारा अली भी बन गईं ब्रांड एंबेसडर