hearing on April 8 in Supreme Court

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर 8 अप्रैल को सुनवाई करेगा। मोदी की बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज होनी है।

न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे, न्यायमूर्ति एस.अब्दुल नजीर व न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने अमन पंवार की याचिका पर सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी।

अमन पंवार कांग्रेस के प्रवक्ता है। उन्होंने दलील दी है कि चुनाव से पहले मोदी की बायोपिक रिलीज चुनावी मुकाबले को प्रभावित करेगी।

Previous articleआईपीएल-12 – कोटला में हैदराबाद से भिड़ेगी दिल्ली
Next articleमहेश्वर में शिवलिंग पर तखत लगाने पर सलमान खान पर हमलावर हुई भाजपा