amit-shah - National News
अमित शाह की मौजूदगी में शुरू होगी, सुराज गौरव यात्रा

National News – राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की “सुराज गौरव यात्रा”4 अगस्त से शुरू होगी।

इसकी रणनीति शनिवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बनाई गई। यात्रा का आगाज उदयपुर संभाग के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चारभुजानाथ से होगा। इस यात्रा की शुरुआत के मोके पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।

वहीं सितम्बर के दूसरे सप्ताह में समापन के दौरान होने वाली जनसभा को पीएम नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे।

यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नेता भी अलग-अलग स्थानों पर शामिल होंगे। रविवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने वरिष्ठ मंत्रियों और नेताओं के साथ यात्रा के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।

यहां तक पहुंचने का लक्ष्य

सीएम वसुंधरा राजे की “सुराज गौरव यात्रा“40 दिन चलेगी। यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे का लक्ष्य हैं की प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्र तक पंहुचा जाए। यात्रा के दौरान मतदाता के बीच अपनी छवि चमकाने की कोशिश करेगी। साथ ही उनको पार्टी केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों भी गिनाएंगे। इसके साथ ही पार्टी का प्रचार तंत्र आक्रामक होगा। इसके जरिये हर वर्ग को छूने की कोशिश रहेगी।

 

Previous articleअफ्रीका महाद्वीप के तीन देशों के दौरे पर आज रवाना होंगे पीएम
Next articleजन आशीर्वाद यात्रा पहुंची खरगोन, सीएम बोले कांग्रेस ने म.प्र को किया बर्बाद