Modi And Trump - National News
गणतंत्र दिवस पर परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भेजा न्योता

National News – मंगलवार को व्हाइट हाउस ने पुष्टि करते हुए कहां की, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भारत आने का न्योता दिया गया है।

अगले साल होने वाले गणतंत्र दिवस पर परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने भारत के प्रधानमंत्री की तरफ से न्योता दिए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मैं जानती हूं कि राष्ट्रपति को भारत यात्रा के लिए निमंत्रण मिला है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस पर अभी तक कोई अंतिम फैसला लिया गया है।”

बताते चले की अगले माह 6 सितंबर को 2+2 मीटिंग होनी हैं। जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस पहली बार शामिल होंगे।

इस दौरान वो समकक्ष नेता निर्मला सीतारमण और सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। ऐसा व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बताया। उन्होंने कहां की यह भारत और अमेरिका के कूटनीतिक रिश्तों के लिए बेहद अहम है और अमेरिका-भारत इसके जरिए आपसी साझेदारी को बढ़ावा देंगे। साथ ही उन्होंने बताया की अभी तक इस यात्रा को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

 

Previous articleप्रदेश में हमारी सरकार बनी तो 10 दिन में माफ करेंगे किसानों के कर्ज – कमलनाथ
Next articleभगवान के घर भी आशीर्वाद लेने जाना पड़ता है – सीएम शिवराज