Kedarnath film review

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म केदारनाथ बड़े पर्दे पर आ चुकी है

जिसे देखने वाले कह रहे हैं कि वो अभिनय करने में किसी से 19सी नहीं बैठती हैं। दरअसल उनकी पहली प्रेम कहानी आधारित फिल्म लोगों को पसंद आ रही है। यहां आपको बतला दें कि पिछले कुछ माह से बेहतरीन प्रेम कहानियां बड़े पर्दे पर धूम मचा रही हैं। अनुराग कश्यप की ‘मनमर्जियां’, साजिद अली की ‘लैला-मजनूं’ को दर्शकों से प्यार तो मिला ही है अब देखना यह है कि ‘केदारनाथ’ को फैंस कितना प्यार दे पाते हैं।

इस फिल्म के लीड रोल में सारा अली और सुशांत की कैमेस्ट्री भी देखते बन रही है।

इनके प्रेम प्रसंग को बैकग्राउंड में दिखने वाली खूबसूरत लोकेशन और ज्यादा खूबसूरत बनाती है। इस प्रकार फिल्म का पहला भाग खुशनुमा वादियों के बीच गुजरता है, जिससे लोग खासे फ्रेश महसूस करते हैं। अब चूंकि ‘केदारनाथ’, 2013 में केदारनाथ मंदिर और आस-पास के इलाके में आए सैलाब और वहां के निवासियों की कहानी पर केंद्रित है।

इसमें एक मुस्लिम युवक और एक हिंदू लड़के के बीच की प्रेम कहानी को बखूबी दिखाया गया है।

कहने वाले तो यहां तक कह रहे हैं कि सारा के काम को देखकर लगता ही नहीं है वो पहली फिल्म कर रही हैं। इसका तो यही अर्थ हुआ कि उन्हें सफलता मिल गई है अब फिल्म का क्या होता है वह देखने वाली बात होगी।

Previous articleअगले साल जुलाई तक कारों से चाइल्ड लाक हटाने के निर्देश
Next articleकेजरीवाल का वादा- दिल्ली की अवैध कॉलोनियों