शेयर बाजार - Market Speaks
गुरुवार को शेयर बाजार में आई तेज़ी

Market Speaks – गुरुवार के दिन शेयर बाजार में एक बार फिर तेज़ी देखने को मिली। शेयर बाजार खुलते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 253 अंकों की तेजी के साथ 36,519 के स्तर पर पहुंच गया। तो वहीं निफ्टी ने भी अपनी पकड़ बनाई और निफ्टी 75 अंकों की तेजी के साथ 11,025 के स्तर पर दिखा।

बता दे की सबसे ज्यादा तेजी रियालंस और एसबीआई के शेयर्स में है। निफ्टी में बढ़त के बाद रिलायंस आज 10,000 करोड़ डॉलर की कंपनी बन गई है। इसके साथ ही कंपनी का शेयर 1.51 फीसद की बढ़त के साथ 1050.05 के स्तर पर पहुंच गया हैं। वही दूसरी तरफ एसबीआई 1.31 फीसद की तेजी के साथ 262.30 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.75 फीसद और स्मॉलकैप में 0.88 फीसद की बढ़त है।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंक शेयर्स में देखने को मिल रही है।

बैंक (0.82 फीसद), ऑटो (0.51 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.69 फीसद), एफएमसीजी (0.20 फीसद), आईटी (0.22 फीसद), मेटल (0.80 फीसद), फार्मा (0.68 फीसद), पीएसयू बैंक (1.31 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.81 फीसद) और रियल्टी (0.60 फीसद) में बढ़त है।

निफ्टी के इन शेयर्स में दिखी तेज़ी, इन में हुई गिरावट

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 44 हरे निशान और 6 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंडपेट्रो, बीपीसीएल, आईओसी, डॉ रेड्डी और एचसीएल टेक के शेयर्स में है। वही, इंफ्राटेल, अदानीपोर्ट, टीसीएस, एमएंडएम और आइशर मोटर्स के शेयर्स में गिरावट है।

 

 

Previous articleगुजरात में भारी बारिश से बिगड़े हालात, कई ट्रेनों को किया रद्द
Next articleलोगों में दिखा आक्रोश, महापौर आलोक शर्मा भी धरने पर बैठे