Statue of Unity

दक्षिण गुजरात के नर्मदा बांध के निकट बनी विश्व की सबसे विराट प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार अब तक केवल जमीन से होता था|

लेकिन अब आसमान से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखी जा सकेगी| गुजरात सरकार के साथमिलकर दिल्ली हेरिटेज एविएशन ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है| यह हेलीकॉप्टर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के चारों ओर चक्कर लगाएगा| हेलीकॉप्टर में बैठने के लिए पर्यटक का टिकट 2,900 रुपये रखा गया है। 10 मिनट की हवाई यात्रा में एरियल व्यू ऑफ द फ्लावर ऑफ वैली, नर्मदा डैम और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दिखाएगी।

एक हेलिकॉप्टर में एक साथ कुल 6 से 7 यात्री बैठ सकते हैं|

इस सुविधा के यात्रियों को अब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में आने वाले लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। यात्रियों ने भी सुविधा की प्रशंसा की। हेलीकॉप्टर में यात्रियों की सुरक्षा की पूरी निगरानी की जाएगी। पहले दिन हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ लेनेवाले पर्यटकों ने कहा कि आकाश से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखना उनके लिए अकल्पनीय था।

Previous articleबागी-3 में घमासान एक्शन करते नजर आएंगे टाइगर श्रॉप
Next articleभाजपा की रैली पर पुलिस पर पथराव, फिर बरसी लाठियां