Tablighi Ijtima
Tablighi Ijtima Commendable initiative of the youth of Bhopal: Successful organization of Tablighi Ijtima.

Bhopal Traffic News: किसी भी शहर कि पहचान उस के नौजवान से होती है! मेरे शहर भोपाल कि पहचना मेरे नौजवान है ! जिन्होंने चार दिवसीय अलामी (Tablighi Ijtima) तब्लीगी इज्जतिमा के सफल आयोजन में दिन रात लग कर पूर्ण अनुशासन, समर्पण, निष्ठां,कुशल संवाद,उचित व्यवहार से शहर को कही नही रुकने दिए न ही थम ने दिया ! यातायात व्यवस्था आम दिनों से कही बेहतर, साफ सफाई कि बेहतर सुविधा और व्यवस्था, भीड़ को कंट्रोल करने हेतु निर्णायक और उचित कदम ! पुलिस प्रशासन एवं प्रशासन के साथ ताल से ताल मिलाते कदम ! ये शहर के वे नौजवान है जो हमारे शहर कि बल्कि हम सब कि पहचान है ! इन नौजवानों कि कार्य शैली पुरे देश और विदेश में हमारे शहर का परिचय करती है !

ये भीड़ नही कतर बनाते ! देश के सबसे अख़बार ने अपने पेज no 2 पर इन नौजवानों के बारे में लिखा “गैर मुस्लिम भी इस धर्मिक समागम से सीख सकते है” अब बात उन कि जो इस चार दिन कि इस कड़ी मेहनत को अपनी काली करतूतों से मासूम नौजवनो कि छवि ख़राब करने मे झिझक महसूस नहीं करते ! वही अख़बार उसी दिन पेज no 4 पर लिखता है फारुख का टूटेगा मकान और कुछ खबरें जो उर्दू नामो से चलती है गोली चलाने वाले तीन गिरफ्तार बाकि फरार, फला मौलाना गिरफ्तार, मजिस्ट्रेट कि तलाश जारी ! जिस का तल्लुक न इस्लाम से होता है न मुलमानो से लेकिन इन कि करतूते हमें शर्मिंदा करती है ! लिहाज़ा में अपने शहर के केवल इन नौजवानों कि वकालत करता हूँ ” जो मेरे शहर, प्रदेश और देश कि आन-बन और शान को विश्व स्तर पहचान दिलाते है ! ऐसे नौजवनो को सैलूट जो कड़कती ठण्ड,उड़ती धूल को भूल कर शहर में अमन शन्ति को कायम रखते हुए विश्व में हमें गौरन्वित करते है !
आबिद मोहम्मद खान✍️

Previous articleभारतीय संस्कृति पर साइलेंट अटैक एनिमल ?
Next articleMP New CM:डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षित नए मुख्यमंत्री