India and West Indies

इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 322 रनों का लक्ष्य दिया था पर मेहमान टीम ने शाई होप के शानदार शतक से मैच टाई करा लिया। होप ने 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मुकाबला बराबरी पर रोका।
होप के करियर पर नजर डालें तो उनके शतक का टाई मैच से अनूठा संबंध सामने आता है। इससे पहले भी होप ने एकदिवसीय में दो शतक लगाये हैं और वे दोनो मुकाबले टाई रहे हैं।

उन्होंने पहला शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 नवंबर, 2016 को लगाया था। यह मैच टाई रहा था, जबकि दूसरा मुकाबला बुधवार को भारत के खिलाफ था।

इस तरह होप टाई मैच में दो शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं, वह टाई मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मैच में नाबाद 123 रन की पारी खेली। उन्होंने पाकिस्तान के सइद अनवर का रेकॉर्ड तोड़ा। अनवर ने साल 1995 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी। शाई होप ने 134 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाए।

Previous articleतमीम ने कहा कभी-कभी लगता है कि विराट इंसान नहीं हैं
Next articleसमुद्र में दिखा बिना सिर का अजीब जीव