Australia Vs South Africa - Upcoming Series
ऑस्ट्रेलिया के सामने अब रहेगी कड़ी चुनौती

Upcoming Series – ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही अपने आम में खतरनाक टीमें हैं।

इन दोनों ही टीमों में दिज्जग खिलाड़िया शामिल हैं। लेकिन फ़िलहाल अभी की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के सामने कमज़ोर पड़ सकती हैं। इसका कारण हैं की टीम ऑस्ट्रेलिया में दो दिज्जग खिलाड़ियों की कमी हैं। जिसकी कमी ऑस्ट्रेलिया को ज़रूर महसूस होती होगी। वहीं अगर बात करें अफ्रीका की तो अफ्रीका समेत दुनिया भर के जाने माने खिलाड़ी जिसको हम मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जानते हैं। यानी अबी डिविलियर्स अब टीम में दिखाई नहीं देंगे। क्योंकि हालही में आईपीएल के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। ऐसे में अब देखना होगा की ये दोनों टीमें इस दौरे पर कैसे उभर कर सामने आती हैं।

इस से पहले इंग्लैंड दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया था।

इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे और 1 टी – 20 मैच खेला था। जहां ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने वनडे में 5 – 0 से मात दी थी। वहीं टी – 20 मैच भी इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। इंग्लैंड का वो दौरा ऑस्ट्रेलिया के लिए खरब सपने से कम नहीं था। वहीं दूसरी साउथ अफ्रीका श्रीलंका के दौरे पर गई थीं। जहां साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट, 5 वनडे, और 1 टी – 20 मैच खेला था। जिसमें श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज़ अपने नाम की थीं। जबकि वनडे सीरीज़ श्रीलंका ने 3 – 2 से गवा दी थी। वहीं खेला गया 1 टी – 20 मैच भी श्रीलंका ने अपने नाम किया था। ऐसे में देखना होगा की इस दौरे पर दोनों टीमें केसा प्रदर्शन करती हैं।

साउथ अफ्रीका का ये दौरा इस ही साल 4 नवंबर से शुरू होगा। जहां अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 3 वनडे और 1 टी – 20 खेलगी।

ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

4 नवंबर – पहला वनडे
पर्थ स्टेडियम, पर्थ

9 नवंबर – दूसरा वनडे
एडीलेड ओवल, एडीलेड

11 नवंबर – तीसरा वनडे
बेलरिव ओवल, होबार्ट

17 नवंबर – पहला टी – 20
कैरेरा ओवल, क्वींसलैंड

 

Previous articleअगर बैंक में हो कोई ज़रूरी काम, तो अगले दो दिन में निपटा ले, वरना हो सकती हैं दिक्कत
Next articleलालू प्रसाद यादव ने किया सरेंडर, 110 दिन बाद पहुंचे जेल