सैमसंग कंपनी
31 मई 2018 को लॉच हो सकता हैं फ़ोन

सैमसंग कंपनी अब तक कई नई सीरीज के स्मार्टफोन लाई हैं।

इन सीरीज में A सीरीज, J सीरीज इसके अलावा नोट सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं। सैमसंग अब J सीरीज़ का समर्टफोने J 2 core लेकर आ रहीं हैं। बता दे की यह स्मार्टफोन 31 मई 2018 में आने की उम्मीद हैं।
 J2 Core
यह स्मार्टफोन एक बहुत ही छोटे से आकर में बनाया गया हैं। अभी तक हमने देखा था की फ़ोन बड़े बड़े साइज़ में आ रहे थे लेकिन सैमसंग अब छोटा फ़ोन J 2 core लेकर आ रहा हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत हैं की यह फ़ोन हर आदमी की ऊपर वाली जेब में रखा सकता हैं। और खास तौर पर यह फ़ोन बिज़नेस क्लास के लोगों के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती हैं। इसके साथ ही आपको बता दे की इस फ़ोन की प्राइस 5,499 रखी गई हैं। जोकि अभी तक की रिज़नेबल प्राइस हैं। इससे हर इंसान बिना किसी सोच विचार के ले सकता हैं।

अब जानते है इसके फीचर

यह शानदार फ़ोन चार कलर में उपलब्ध होगा जिसमें ब्लैक, ब्लू, पिंक और गोल्ड कलर मौजूद हैं। इसके साथ ही इसकी इंटरनल स्टोरेज 8 GB रखी गई जिसे आप कार्ड डालकर करीब 32 GB तक कर सकते हैं। यह फ़ोन आपको 4.5 का HD डिस्प्ले भी दे रहा हैं। इस स्मार्टफोन में आप ब्लूटूथ, वाईफाई और ड्यूल सिम इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दे की एलईडी फ़्लैश के साथ रियर कैमरा 5 मेगा पिक्सेल जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगा पिक्सेल रखा गया हैं।
Previous articleसीएम शिवराज सिंह ने किया ट्वीट, तो प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किया पलटवार
Next articleपेरेंट्स बच्चों के यूनिफार्म को लेकर हो जाए बेफिकर