sambit patra - BJP Spokes Person
संबित पात्रा ने राहुल के बयानो का दिया जवाब

BJP Spokes Person – विदेश से आए राहुल गांधी ने बयान के बाद अब भाजपा ने इसका पलटवार किया हैं।

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल पर वार किया। उन्होंने कहां की उनके भीतर मौजूदा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति घृणा भरी हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहां की जिस तरह के शब्दों और सोच का इस्तेमाल विदेशी धरती पर कर रहे हैं, वह बहुत दुखद हैं। संबित पात्रा ने आगे कहां की राहुल ने संस्कृति और भारत सरकार का विरोध करने का ठेका ले रखा हैं ?

गौरतलब हैं की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन से आरएसएस पर हमला बोला था।

उन्होंने कहां था की हम आरएसएस नामक एक संगठन से लड़ रहे हैं। जो भारत की प्रकृति को बदलने की कोशिश कर रहा हैं। भारत में दूसरा कोई संगठन नहीं हैं, जो भारत के संस्थानों पर कब्जा करना चाहता हैं। राहुल के इस वार पर पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने कहां की राहुलजी आपमें भारत के बारे में कोई समझ और परिपक्व ता बिल्कुल नहीं हैं। आपके पास कोई पक्ष नहीं हैं। आपके पास सिर्फ भाजपा, आरएसएस और मोदी के खिलाफ घृणा भर हैं।

इसके बाद संबित पात्रा ने सवाल किया की मुस्लिम ब्रदरहुड कई देशों में एक घोषित आतंकी संगठन हैं।

आप मुस्लिम ब्रदरहुड की तुलना भाजपा और आरएसएस से कर रहे हैं। भारत जानना चाहता है कि क्या यह आतंकवादियों द्वारा शासित हो रहा हैं। क्या देश के 125 करोड़ लोगों ने किसी आतंकी पार्टी को वोट दिया हैं ?

 

Previous articleलंदन से आया राहुल का भाषण, रोज़गार समेत कई मुद्दों पर उठाए सवाल
Next articleडेनियल विटोरी के हाथों से छीनी गई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान