shivraj singh chauhan - Jan Aashriwad Yatra
सीएम चौहान का कमलनाथ पर हमला

Jan Aashriwad Yatra- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा मंगलवार को केवलारी पहुंची।

जहां सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित किया। इस सभा को संबोधित करते दौरान उन्होंने एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की तंग खींची। हालांकि इस बार सीएम शिवराज ने बिना उनका नाम लिए उन पर निशाना साधा और कहां की हम उनके विधायक का सम्मान कर ज्ञापन लेते हैं और वे अपने (कांग्रेस) विधायक से जूते के लैस बंधवाते हैं। यहां पिछले 28 साल से कांग्रेस का राज है, लेकिन विकास कार्य कुछ नहीं हुआ।

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर कमलनाथ और रजनीश सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था।

इस वीडियो को लेकर सीएम ने कांग्रेस पर इशारा किया। सीएम शिवराज ने कहां की विधायक विकास कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेते हैं। जरूरी है, अब भाजपा का साथ दें। इस के बाद सीएम ने अपने भाषण को आगे बढ़ाते हुए कहां की अब आने वाले सालों में हर गरीब का पक्का मकान होगा। साथ ही उन्होंने केवलारी में नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की। बता दे की सीएम चौहान की ये यात्रा सबसे पहले लखनादौन पहुंची। जहां सीएम ने सभा को संबोधित किया। इस सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वे केवलारी में सभा लेने के बाद सड़क मार्ग होते हुए सिवनी के लिए निकले। जहां उन्होंने आदिवासियों के साथ नृत्य किया तो वहीं छोटी बच्चियों के पैर धोकर उन्हें तिलक लगाया।

 

Previous articleकरुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाने को लेकर सुनवाई जारी
Next articleअंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, पीएम मोदी समेत कई नेता होंगे शामिल