Afganistan - Kabul Blast
काबुल के एक बाजार में हुआ था धमाका

Kabul Blast – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज एक और धमाका हो गया।

ये धमाका शुक्रवार सुबह काबुल के एक बाजार में हुआ। इस धमाके में किसी के मारे जाने की खबर नहीं हैं। स्थानीय पुलिस के कहना हैं की इस धमके में एक शख्स घायल हुआ हैं।

इस से पहले बुधवार को काबुल एक शैक्षणिक संस्थान पर आतंकी हमला हुआ।

जिसमें करीब 46 लोग मारे गए। जबकि 70 लोगों से अधिक घायल होने की खबर थी। बता दे की इस की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS)ने ली थी।

वहीं आईएस से संबंधित समाचार एजेंसी आमाक ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। आईएस ने कहा कि उसके हमलावर ने इस हमले को अंजाम दिया, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हुए।

 

Previous articleनहीं होगी दिल की बीमारी, स्वस्थ रहेगा दिल, याद रखें ये कुछ बातें
Next articleइमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू