Samsung Galaxy S
दिल्ली में एक इवेंट दौरान होगी इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग

Samsung Smartphones – कम्पटीशन के दौर में आए दिन हर कंपनी अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहीं हैँ।

ऐसे में जानी मानी कंपनी सैमसंग कैसे पीछे हट सकती हैं।

सैमसंग कंपनी आज भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रहीं हैं।

बता दे की सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज {Samsung Galaxy S Series} के तीन

नए फ़ोन मार्केट में लाने जा रही हैं। इन स्मार्टफोन में गैलेक्सी एस सीरीज के

Samsung Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e शामिल हैं।

Also Read Mi ने लॉंच किया Mi10i, 5G फ़ोन, जाने क्या है इसके फ़ीचर और कितनी है क़ीमत

इन तीनों स्मार्टफोन्स को पिछले महीने सैन फ्रांसिस्को

में लॉन्च किया गया था।

जबकि भारत में आज इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा रहा हैं।

इन स्मार्टफोन्स को आज नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा।

बता दे की सैन फ्रांसिस्को में लॉन्च होने के बाद इन स्मार्टफोन्स की भारतीय कीमत का खुलासा कर दिया था।

साथ ही देश में इनके लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी।

बताया जा रहा हैं की इस ख़ास मौके पर इवेंट सैमसगं के चीफ DJ Koh भी मौजूद रहेंगे।

इसके आलावा जिन लोगों ने इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग की थी,

उनके लिए डिलीवरी आज से शुरू होगी। बाकी लोगों के लिए बिक्री की शुरुआत 8 मार्च से होगी।

प्री-बुकिंग में कंपनी दे रहीं हैं ये फ़ायदा

जो ग्राहक Galaxy S10 मॉडलों की प्री-बुकिंग कर रहे हैं,

सैमसंग की ओर से उन ग्राहकों को Galaxy Watch 9,999 रुपये और Galaxy Buds

हेडफोन्स 2,999 रुपये में दिया जा रहा हैं। इसके अलावा HDFC बैंक के ग्राहकों को

यहां 6,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा। साथ ही सैमसंग EMI का भी ऑफर दे रहा हैं।

यहां जाने इन शानदार स्मार्टफोन्स की क़ीमत

बात करें अगर इन स्मार्टफोन की कीमत की तो इन तीनों की कीमत इनके वेरिएंट के हिसाब से रखी गई हैं।

बता दे की S10 की शुरुआती कीमत 66,900 रुपये हैं। ये कीमत 8GB/ 128GB वेरिएंट की हैं।

वहीं इसके 8GB/ 512GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये रखी गई हैं।

जबकि S10+ के 8GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये, 8GB/ 512GB वेरिएंट

की कीमत 91,900 रुपये और 12GB/ 1TB वेरिएंट की कीमत 1,17,900 रुपये रखी गई हैं।

वहीं अगर बात करें S10e की तो इसके अकेले 6GB/ 128GB वेरिएंट की कीमत 55,900 रुपये रखी गई हैं।

ये हैं इन तीनों स्मार्टफोन की खुबिया

इन स्मार्टफोन्स की खूबियों की बात करें तो इनमें खासतौर पर डायनैमिक AMOLED पैनल्स के

साथ सैमसंग इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया हैं। इसके आलावा इन तीनों Galaxy S10 मॉडलों

में भारत में 8nm ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 9820 प्रोसेसर दिया गया हैं।

Previous articleट्रंप की घोषित इमरजेंसी को नामंजूर करने की तैयारी में अमेरिकी संसद
Next articleअक्षय कुमार ने अपने आप को लगाई आग, गुस्साई पत्नी बोली बच गए तो ले लुंगी जान