Bal Thackeray & nawazuddin
बाल ठाकरे' को यूं देख चौंक गए दर्शक

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ठाकरे के रिलीज के दिन सुबह 4 बजे से मुंबई के सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ लगना शुरु हो गई थी। सुबह-सुबह एक सिनेमाघर में लोग जैसे ही पहुंचे वहां उन्होंने खुद ‘बाल ठाकरे’ को देखा तो हैरान रह गए। दरअसल फिल्म ठाकरे देखने के लिए दर्शक मेला वडाला के सिनेमाघर में पहुंचे थे।

सुबह-सुबह सिने प्रेमियों की भीड़ देखकर कहा जा रहा है

कि मुंबई में किसी फिल्म का ऐसा क्रेज अब तक सिर्फ रजनीकांत की फिल्मों को लेकर ही रहा है। खास बात यह रही कि सिनेमाघर पहुंचे दर्शकों का स्वागत महाराष्ट्रियन परंपरानुसार किया गया। दर्शकों ने मराठा पगड़ी धारण की थी और इन दर्शकों के स्वागत के लिए ढोल और तुरही का भी इंतजाम किया गया था।

ढोल बजाने वाली टोली ने केसरिया पगड़ियां पहनी हुईं थीं।

वहीं दूसरी तरफ फिल्म शुरु होती उससे पहले सिनेमाघर में लगाई गई छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा और पोस्टर का दूधाभिषेक किया गया। इसके बाद मंत्रोच्चार और पूजा अर्चना की गई और तब जाकर फिल्म का पहला शो शुरु हुआ।

इसी बीच एक कलाकार ठाकरे के गेटअप में यहां-वहां घूमता नजर आया जिसे देख सभी चौंक गए।

गौरतलब है कि इस फिल्म में मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव ने मुख्य भूमिका निभाई है। बाल ठाकरे के रोल में नवाज और अमृता ने ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे का किरदार निभाया है।

Previous articleभारत टीजर से सलमान खान की धमाकेदार एंट्री
Next articleजनसम्पर्क मंत्री PC शर्मा-खेलों से जीवन में उत्साह का संचार होता है