Thugs of Hindustan

लंबे समय से दर्शकों को आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का बड़े पर्दे पर आने का इंतजार था।

ऐसे में दिवाली के एक दिन बाद यानि 8 नवंबर को फिल्म रिलीज हुई, लेकिन दूसरी तरफ खबर यह भी आ गई कि इसे इंटरनेट पर लीक किया जा चुका है। इस प्रकार अच्छी खबर के साथ ही साथ मल्टीस्टारर फिल्म को बुरी खबर का सामना भी करना पड़ गया। बताया जा रहा है कि ठग्स के रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबर आ गई, जिससे सभी को जबरदस्त झटका लगा है। बताया जाता है कि पाइरेसी के लिए मशहूर वेबसाइट तमिल रॉकर्स पर इसे लीक किया जा चुका है।

इस वेबसाइट पर ठग्स के तीनों वर्जन यानी तीनों भाषाओं में एचडी क्वॉलिटी में अपलोड किया

जिससे नाराज फैंस ने तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल से फिल्म लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने रिलीज हुई दक्ष‍िण के सुपरस्टार विजय की फिल्म सरकार को भी लीक किया गया था। इसके बाद ही काउंसिल ने थियेटर मालिकों को हॉल में कैमरा, मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगाने की बात कही थी। बहरहाल डग्स इंटरनेट में लीक हो गई और इसका खासा नुक्सान फिल्म निर्माओं को उठाना पड़ सकता है। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान करीब 240 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है और यशराज बैनर तले बनी बॉलीवुड की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म का यूं लीक हो जाना वाकई दु:खद है।

Previous articleसैफ ने लॉंच किया एथनिक फैशन ब्रांड हाउस ऑफ पटौदी
Next articleविधानसभा चुनाव को लेकर अब तक किए 12 लाख ट्वीट