Sports News – इंग्लैंड और भारत के बीच आज ODI सीरीज़ का दूसरा मैच खेला जाएगा। ये मैच दोपहर 3:30 बजे लॉर्ड्‍स के मैदान पर खेला जाएगा। जहां भारतीय टीम की नज़र सीरीज़ जीतने पर होगी।

वहीं इंग्लैंड की टीम ये मैच जीत कर सीरीज़ में वापसी करने की कोशिश करेगी। इस से पहले तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को नॉटिंघम में हुआ था, जिसे भारत ने 8 विकेट से जीता।

बताते चले की इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज जनवरी, 2017 में भारत ने घरेलू मैदान पर खेली और 2-1 से अपने नाम की।

वहीं इंग्लैंड में 2014 में 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से जीती थी। सीरीज का एक मैच रद्द हो गया था। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 97 मैच खेले गए। इनमें भारत 53 और इंग्लैंड 39 मैच जीतने में सफल रहा। 2 मैच टाई रहे, जबकि 3 का नतीजा नहीं निकला। हालांकि, एक सच यह भी है कि इंग्लैंड ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद से घरेलू मैदान में कोई वनडे सीरीज नहीं गंवाई है।

भारत के पास हैं ये मौका

भारतीय टीम अभी तक लगातार 9 सीरीज़ अपने नाम कर चुकी हैं। यदि भारत ने दूसरा मैच जीत लिया तो उसका सीरीज पर कब्जा हो जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो यह भारत की लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत होगी। इसके साथ ही ये उपलब्धि हासिल करने वाला वेस्टइंडीज के बाद सिर्फ दूसरा देश होगा। इस से पहले वेस्टइंडीज ने मई 1980 से मार्च 1988 के बीच लगाातर 14 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती थी। टीम इंडिया इस सूची में अभी लगाताार 9 सीरीज जीत के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है।

आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने का मौका

भारतीय टीम अभी 123 अंकों के साथ दूसरे क्रम पर बनी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम इंग्लैंड 125 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। यदि आज विराट सेना ये मैच जीतने के सफल रहें तो भारत आज पहले स्थान पर आ सकता हैं। अगर इस लिहाज से ये मैच देखा जाए तो यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

कुलदीप यादव और धोनी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

युवा गेंदबाज़ कुलदीप यादव का प्रदर्शन इस सीरीज़ में बहुत अच्छा रहा हैं। कुलदीप ने अभी तक 21 मैच खेले हैं और 45 विकेट ले चुके हैं। यदि 5 विकेट और ले लेते हैं तो सबसे जल्दी 50 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 22 मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास भी आज एक मौका हैं। धोनी वनडे क्रिकेट में 9,967 रन बना चुके हैं। अगर वे इस मैच में 33 या उससे ज्यादा रन बनाते हैं तो वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

टीमें (संभावित)

भारत:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार।

इंग्लैंड:

इयान मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयर्स्टो, जोस बटलर, मोइन अली, जो रूट, जेक बॉल, टॉम कुरेन, डेविड मलान, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड।

 

Previous articleदो दिन के दौरे पर पीएम मोदी आज पहुंचेंगे उत्तरप्रदेश
Next articleबीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दिखाएंगे जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी