Smart Phone -Upcoming Samsung Phone
Samsung Galaxy S Lite Luxury Edition जल्द भारत में भी होगा लांच

Upcoming Samsung Phone – सैमसंग कंपनी इस साल से लेकर अगले साल तक कई नए स्मार्टफोन मार्किट में ला सकता हैं।

सैमसंग कंपनी एक जानी मानी कंपनी हैं। और इस कंपनी के सभी स्मार्टफोन अब तक बेहतरीन साबित हुए हैं। सैमसंग स्मार्टफोन की Galaxy सीरीज ने मार्किट में एक अलग ही दबदबा कायम करा हैं। Samsung की Galaxy सीरीज का हर एक स्मार्टफोन मार्किट में काफी सफल साबित हुए।

ऐसे में कंपनी Galaxy सीरीज के और नए सेट मार्किट में लाने को तैयार हैं। उम्मीद जताई जा रहीं हैं की इस साल के आखिर वा अगले साल की शुरुआत तक कंपनी कई नए स्मार्टफोन मार्किट में ला सकती हैं। अगर आप भी इस कंपनी के फ़ोन लेना पसंद करते हैं तो थोड़ा ठहर जाए क्योंकि उम्मीद हैं की कंपनी जो फ़ोन लांच करेगी। उसमें ये बेहतरीन फ़ोन को भी लांच किया जा सकता हैं। और ये बेहतरीन फ़ोन हैं – Samsung Galaxy S Lite Luxury Edition जो जल्द ही भारत में भी लांच किया जाएगा। हालांकि इस फ़ोन को ग्लोबली लांच किया जा चूका हैं। लेकिन भारत में अभी भी इस फ़ोन का आने का इंतज़ार किया जा रहा हैं। उम्मीद हैं की ये फ़ोन करीब 40 हज़ार के अस पास हो सकता हैं।

Samsung Galaxy S Lite Luxury Edition के फीचर्स

Samsung Smart Phone

इस बेहतरीन फ़ोन में आपको Operating System – Android OS, v8.0 (Oreo) का मिलेगा। इस फ़ोन में आप दो Sim का इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर बात करे इस फ़ोन के Processor की तो आपको CPU – Octa Core (Quad 2.2GHz + Quad 1.8GHz) Kryo 260 जबकि GPU – Adreno 512 मिलेगा। ये फ़ोन आपको तीन कलर्स Black, Burgundy और Red में मिल सकता हैं। वहीं इसकी Internal Storage 64 GB जबकि RAM 4 GB RAM होगी। आप चाहे तो External Storage को ज़रूरत के हिसाब से 256 GB तक भी कर सकते हैं। Primary camera – 16 MP (f/1.7, 1/3.6″, 1.22µm) LED Flash के साथ दिया गया हैं। वहीं Front Camera -8 MP (f/1.7, 2.55″, 1.4µm) Auto Focus के साथ होगा।

Samsung Smart Phone

इस फ़ोन की Battery Non-removable Li-Ion 3000 mAh की होगी। साथ ही इस स्मार्टफोन में कई सारे Sensor दिए गए हैं जोकि इस प्रकार हैं – Fingerprint Sensor, IRIS Scanner, Accelerometer, Barometer, Gyroscope, Geomagnetic Sensor, Hall Sensor, RGB Light Sensor, Pressure Sensor, Distance Sensor इसके अलावा – Face Unlock, Quick Charging, Wireless Charging, Waterproof, Dustproof, NFC आदि मौजूद होंगे। ये फ़ोन महज़ 150 gm का होगा जिसको आप आसानी से हैंडल कर सकते हैं। सैमसंग के इस फ़ोन का Screen size 5.8 inches होगा। जिसका Screen resolution -1080 x 2220 pixels होगा। इसका Touchscreen – Capacitive जबकि Touchscreen Technology (Display Type) – Super AMOLED हैं।

 

Previous articleशुक्रवार को नेपाल पहुंचे राहुल, अप्रैल के माह में जताई थी तीर्थयात्रा की इच्छा
Next articleनहीं रहें जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज, आज होगा अंतिम संस्कार