Rahul Gandhi - Bhopal Tour
17 सितंबर को राजधानी भोपाल में राहुल का दौरा

Bhopal Tour – विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बिगुल फूकेंगे।

और ये बिगुल अब वो राजधानी भोपाल से फूकेंगे। मंगलवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की राहुल गांधी 17 सितंबर को भोपाल आ रहे हैं। हालांकि कमलनाथ ने राहुल के दौरे की विस्तृत जानकारी नहीं दी। कमलनाथ ने बताया की इस दौरान वो कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहां की उनके दौरे का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।

उम्मीद हैं की ये चुनाव नवंबर में में हो सकते हैं। खबरों की माने तो राहुल गांधी मध्य प्रदेश में सितंबर से प्रचार अभियान शुरू कर देंगे। इसके अलावा कमलनाथ, राहुल गांधी के मध्य प्रदेश के दौरों को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के विधानसभा चुनावों के दौरान होने वाले दौरों की तैयारी दिल्ली में जोरों से चल रही हैं।

कमलनाथ ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की बीएसपी से सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम दौर में हैं।

जल्द ही इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 80 सीटों पर 10 से 12 सितंबर तक उम्मीदवार तय कर लिए जाएंगे।

 

Previous articleसलमान ने जताई थी KBC को होस्ट करने की इच्छा, इस पर महानायक बोले ये
Next articleकेरल बाढ़ को लेकर राहुल ने किया पीएम मोदी का घेराव