बतौर गेस्ट बनाकर हिना खान पहुंची बिग बॉस के घर, वहां हुई भावुक

Big Boss House – टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी हैं।

बिग बॉस का ये 12 वां सीजन हैं। इस शो की शुरुआत एक धमाकेदार अंदाज में हुई। इस शुरुआत के बाद पहले दिन ही घर के कई पहलु नज़र आए। आगे बढ़ने के लिए कंटेस्टेंट्स में प्लानिंग होने लगी। वहीं कुछ बातों को लेकर कंटेस्टेंट्स भावुक भी हो गए।

hiten tejwani & hina khan

बता दे की बिग बॉस सीजन 12 का कल पहला टास्क कराया गया।

पहली टास्क में ही बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स के बीच में सिंगल बनाम डबल का मुकाबला करवाया। बिग बॉस ने साफ कर दिया कि इस टास्क में सिंगल कंटेस्टेंट बर्जर बजाकर जोड़ियों को घरवालों के सवालों का सामना करने के लिए चुनेंगे। बता दे की इस टास्क को जज करने के रूप में बिग बॉस ने पिछले सीजन की रनरअप और मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान को बिग बॉस के घर में बुलाया। हिना खान के अलावा पिछले सीजन के एक और पॉपुलर कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी भी घर में बतौर गेस्ट पहुंचे।

View this post on Instagram

It’s always necessary to acknowledge an opportunity. Almost a year back when I had this opportunity i had to face a lot of challenges but looking at each challenge as a new opportunity in itself each time to prove yourself is a true winners attitude, of course it helps you while you’re inside the house but it actually matters when you come out. I did my best when I was inside and continue to do so in my life outside. I wish , hope and pray that everyone from this season of BB become achievers in their respective paths as real winners of real life. Glad and privileged to be present at their starting point in this journey that awaits them both inside and outside the house. @colorstv #BiggBoss12 #SherrKhan . 👗 @prem_thelabel 💍 @minerali_store 👠 @zara Styled by @kansalsunakshi

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

टीवी की मशहूर कलाकार हिना खान इस घर में आते ही भावुक हो गई।

उनको इस घर में बिताए हुए पल याद आ गए। जिसको लेकर वो इमोशनल हो गई। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – मिलने वाले मौकों को हमेशा स्वीकार करना जरूरी हैं। पिछले साल मेरे पास ये मौका था और मुझे बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना था। पर अगर चुनौती को देखे तो वो अपने आप में एक मौका है और यह आपको सच में विजेता बनाता हैं। जब मैं घर में थी तो मैंने अपना बेस्ट दिया और अपनी असल जिंदगी में भी मैं ऐसा ही करती हूं।

उन्होंने आगे लिखा, ”मैं चाहती हूं कि इस सीजन के कंटेस्टेंट्स को भी अपना-अपना रास्ता मिले और असल जिंदगी में वो विजेता बने। इस सीजन की शुरुआत में ही हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात हैं।

 

Previous articleएक बार सीएम चौहान के काफिले पर हुआ पथराव, बचे सीएम
Next articleकाशी से बोले प्रधानमंत्री मोदी पाई-पाई का हिसाब दूंगा, आप मेरे मालिक और…..